वायु अमृत्व की निधि है वह हमें जीवन देती है ऑक्सीजन देती है लेकिन बदलती हुई जीवनशैली ने हमारी पारंपरिक मान्यताओं से खिलवाड़ किया मानव प्रदूषण ही हमारे लिए तरक्की का पर्याय बन गया पिछले कुछ सालों से हम अपने स्वभाव से ही नहीं अपने व्यवहार से भी प्रकृति में जहर घोलने के आदि हो चुके हैं प्रदूषण की भयावहता का अनुमान इस तथ्य से लगाया जा सकता है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन वायु प्रदूषण को पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी अर्थात जन स्वास्थ्य के लिए आपातकाल कहता है लंदन के किंग्स कॉलेज के एक अध्ययन में पाया गया की वायु प्रदूषण युवाओं में कई मनोविकृति यों को जन्म देता है सामान्य तौर पर यह माना जाता है कि वायु प्रदूषण के कारण मनुष्य के फेफड़ों पर बुरा असर पड़ता है लेकिन वैज्ञानिकों ने पाया कि वायु प्रदूषण शरीर के हर अंग पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है वायु प्रदूषण के कारण व्यक्ति में तनाव पैदा करने वाले हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है और वह अस्वाद का शिकार हो जाता है बुजुर्गों में समझने की क्षमता में गिरावट संबंधी डिमेंशिया रोग हो जाता है अनेक प्रकार की मानसिक बीमारियां जो जल्दी से नहीं दिखती हैं
अधिकतर लोगों में हो जाती हैं
कीटनाशकों के संपर्क में रहने से कैंसर अल्जाइमर पार्किंसन हार्मोन असंतुलन विकास विकास संबंधी बीमारी और बांझपन की समस्या हो सकती है एक अनुमान के अनुसार विषाक्त प्रदूषण सामायिक मृत्यु का बड़ा कारण है इसके अलावा कीटनाशकों के अत्याधिक उपयोग से भूमि भूगर्भ जल एवं भोजन की पोषण क्षमता में अत्यधिक कमी हो जाती है ज्यादातर बीमारियों का संबंध बाजार के खाद्य उद्योग के अस्वास्थ्य कर आहार से जुड़ा पाया गया है
विदेशी कंपनियों द्वारा जीएम बीजों की बमबारी से रसायन प्रदूषण को अत्याधिक बढ़ा दिया है
खाद्य आपूर्ति पर अपना नियंत्रण स्थापित कर लिया है जिससे संक्रामक बीमारियों का कारण उत्पन्न हो गया है एक सर्वेक्षण के मुताबिक भूमि में सल्फर नाइट्रोजन व अन्य पोषक तत्वों की कमी आई है भूमि बंजर हो रही है
पर्यावरण के परिवर्तनों के कारण ग्लोबल वार्मिंग क्लाइमेट चेंज ने अनेक बीमारियों को जन्म दिया है लोगों के सामने आजीविका के साथ ही अपने अस्तित्व को बचाने का संकट खड़ा हो गया है इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए करोड़ों लोग अपना आशियाना छोड़ चुके हैं यानी विस्थापित हो चुके जिससे शहरों पर भार बढ़ गया है। प्रदूषण से कई समस्याओं से धिर गया जनसंख्या प्रदूषण विस्फोटक स्थिति में आ चुका है विश्व के 20 में से 15 शहर हमारे देश के अत्याधिक प्रदूषित शहरों में हैं हम कहां खड़े हैं?
प्रदूषणो का जंजाल पैरानॉर्मल प्रॉब्लम बनता जा रहा है जो समझ में ही नहीं आ रहा है
प्रकृति के साहचर्य में ही हमारी संस्कृति है यज्ञो के देश में पर्यावरण शुद्ध करने के लिए यज्ञ की ओर लौटे।