धूप यज्ञ हवन मैं उपयोग की जाने वाली फायदा पहुंचाने वाली कौन-कौन सी जड़ी बूटियां का काम कहां कहां होना चाहिए किस क्षेत्र में वे उपयोगी हैं

विचार हमें करना है।

हमें अपने आप से कुछ सवाल भी करने पड़ेंगे
हमारी सामग्री में क्या उपयोगी है और क्यों ?

निरोगी शरीर बल बुद्धि पॉजिटिविटी के लिए जड़ी बूटियां विज्ञान सम्मत स्वास्थ्य का संरक्षण करने वाली माइंडफूलनेस
वैलनेस वाली जड़ी बूटियां
हमें पूजा पाठ का मूल उद्देश्य भी समझना होगा ध्यान पूजा में हम अपने आप को अपने आप से कनेक्ट करते हैं हम अपने आप से मिलते हैं और उस कंसंट्रेशन उस रिलाइजेशन उस कनेक्शन को हम अपने आप में डिस्कवर करते हैं माय बॉडी एंड मी
नवचेतना स्वयं का अंतर्मन अंतरात्मा अंतः करण से मिलना अपनी ही आत्मा का अध्ययन करना इन सब में जो माध्यम जो उत्प्रेरक जो कंपनियन मटेरियल हमें सहायता करें जो self-realization में सहायक हो ऐसे माध्यम के लिए कौन-कौन से क्षेत्रों में काम करने वाली जड़ी बूटियां जो ग्रह नक्षत्र देवी देवता का भी प्रतिनिधित्व करें आइए मंथन करें
पूजा में जो धूप जलाते हैं हवन करते हैं उसकी सामग्री से हम क्या चाहते हैं क्यों वह शुद्ध फ्रेश बिना तेल निकली हुई रसपूर्ण असली जड़ी बूटियां होनी चाहिए
जड़ी बूटियों में एंटीवायरस एंटीवायरल बैक्टीरिया एंटीफंगल हेलमाइंथिक एंटी डिप्रेशन एंटी एलर्जी एंटी ऑक्सीडेंट एंटी रेडिएशन एंटीसेप्टिक एंटीऑक्सीडेंट जड़ी बूटियां होना आवश्यक है एंटीमाइक्रोबियल्स एक्टिविटी और एंटीबायोटिक गुणों से युक्त जड़ी बूटियां चतुर्मास वर्षा ऋतु के सीलन सडन को दूर करने वाली मौसम के परिवर्तन पर उत्पन्न होने वाले वायरस कीटाणु फंगस बैक्टीरिया से रक्षा करने वाली जड़ी बूटियां एवं मौसम परिवर्तन के रोगों से रक्षा करने वाली जड़ी बूटियां
ऐसी जड़ी बूटियों का समावेश जो मानसिक स्वास्थ्य को ठीक कर सके जिससे
हमारे अंदर की बुरी भावना अस्वाद डलनेस घबराहट झुनझुनाहट सनकी पन ड्रामा फ्रस्ट्रेशन बेचैनी याददाश्त नफरत डिप्रेशन ठीक हो सके न्यूरो रिलैक्सेशन हो मानसिक स्वास्थ्य सौरक्षण हो मानसिक दृढ़ता स्ट्रांगनेस आए
सुगंधी युक्त सौम्या वातावरण उत्पन्न हो सुगंध चिकित्सा हो ऐसी मूड फ्रेशनर जड़ी बूटियां
वातावरण प्रदूषण मुक्त हो प्रदूषण में व्याप्त अनेक अलग-अलग प्रकार का प्रदूषण ठीक हो पंचतत्व शुद्धि करण सैनिटाइजेशन डिटॉक्सिफिकेशन
मेटाबॉलिज्म ठीक कर रेगुलेट कर ऑक्सीजन की वृद्धि करे ऐसी जड़ी बूटियां धूम्र चिकित्सा द्वारा रक्त संचालन ठीक हो शरीर के रोम छिद्रों द्वारा सांसो द्वारा शरीर के सभी अबयव को निरोगी करने वाली पहुंचाने वाली एवं बलवर्धक पुष्टि कारण संक्रमण से रक्षा करने वाली अच्छे आयनों की संख्या बढ़ाने वाली प्रतिरक्षण क्षमता को विकसित करने वाली जड़ी बूटियां
साथ ही सर्व कल्याणकारी सर्व औषधी सफलता तंत्र प्रतिनिधित्व करती हुई कार्य सिद्धि विजय प्राप्ति एवं विशेष प्रयोजन के लिए उपयोग की जाने वाली अनेक जड़ी बूटियां
इसी प्रकार जादू टोना नजर ऊपरी बाधा हाय कला वास्तु दोष पित्र दोष दुर्घटना से बचाव रक्षाकारी सर्व कल्याणकारी जड़ी बूटियां साथ ऊर्जा उत्साह उमंग प्रसन्नता का वातावरण निर्मित करने वाली जड़ी बूटियां ऐसी सामग्री से बनी धूप यज्ञ हवन सामग्री हमारे लिए सर्व कल्याणकारी सभी प्राणियों पर समान रूप से शुभ लाभ देने वाली हीहो।